क्या Tiger Zinda Hai तोड़ पायेगी Ek Tha Tiger के यह रिकार्ड्स?

हेल्लो दोस्तों. जैसे के आप सब जानते है कल २२ दिसंबर २०१७, सलमान खान के फँन्स के लिए बहोत बड़ा दिन है. कल सलमान की मोस्ट अवैटिंग फिल्म “Tiger Zinda Hai” रिलीज़ हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब तक ८० फीसदी से ज्यादा टिकट्स बिक चुके है. इस फिल्म को वर्ष २०१७ की सबसे ज्यादा शानदार फिल्म कहा जा रहा है. जैसा की आप सब जानते है यह फिल्म वर्ष २०१२ में रिलीज़ हुयी ब्लॉकबस्टर फिल्म “Ek Tha Tiger” का सीक्वल है. “Ek Tha Tiger” एक लाजवाब फ़िल्म थी जिसे फँन्स ने सरआखों पर बिठाया था.

Ek Tha Tiger Poster

क्या Tiger Zinda Hai तोड़ पायेगी Ek Tha Tiger के यह रिकार्ड्स?

१. Highest 1st Day Opening Collection – “Ek Tha Tiger” ने पहले ही दिन करीब ३२ करोड़ रुपयों की कमाई की थी, जो की उस वर्ष तक किसी भी फ़िल्म द्वारा पहले दिन की गयी सर्वोत्तम कमाई थी. इस कमाई से “Ek Tha Tiger” ने सलमान की ही पुरानी फिल्म “Bodyguard” का रिकॉर्ड तोडा था. तो अब यह देखना होगा क्या “Tiger Zinda Hai” फ़िल्म “Happy New Year” का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं. क्योंकि फ़िलहाल यह रिकॉर्ड फ़िल्म “Happy New Year” के नाम पर दर्ज है.
२. Highest Weekend Collection – “Ek Tha Tiger” ने अपने पहले वीकेंड में ही तक़रीबन ७० करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और यह भी एक रिकॉर्ड था.
३. Fastest 100 Crore Club – “Ek Tha Tiger” से पहले यह रिकॉर्ड फ़िल्म “Bodyguard” के नाम था जिसने ७ दिन के भीतर ही १०० करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन “Ek Tha Tiger” ने यह रिकॉर्ड सिर्फ ५ दिन में अपने नाम कर लिया था.
४. Highest Grossing Bollywood Film Of The Year – फ़िल्म “Ek Tha Tiger” ने अपने lifetime के तक़रीबन ३०० करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड था. और यह फिल्म वर्ष २०१२ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुयी थी.

अब यह देखना होगा के सलमान के इस फ़िल्म सीरीज का लोगो को सीक्वल ज्यादा पसंद आता है या फँन्स ओरिजिनल को ही ज्यादा पसंद करते है.

Share

Recent Posts

250+ Difficult Hindi Movie Names for Dumb Charades: Hard Movie Names After 2000

Searching for difficult hindi movie names? Are you playing Dumb Charades and want very hard to guess movie name? Then…

Penn And Teller: Fool Us Season 7 – 2020 Netflix Web Series & Tv Shows (British)

Release Date: - 22 June 2020.Cast: - Penn Jillette, Teller, Jonathan Ross, Alyson Hannigan, Shawn Farquhar, Paul Gertner, Piff The…

Penn And Teller: Fool Us Season 6 – 2019 Netflix Web Series & Tv Shows (British)

Release Date: - 17 June 2019.Cast: - Penn Jillette, Teller, Jonathan Ross, Alyson Hannigan, Shawn Farquhar, Paul Gertner, Piff The…

Penn And Teller: Fool Us Season 5 – 2018 Netflix Web Series & Tv Shows (British)

Release Date: - 25 June 2018.Cast: - Penn Jillette, Teller, Jonathan Ross, Alyson Hannigan, Shawn Farquhar, Paul Gertner, Piff The…