मशहुर सुपरस्टार “सलमान खान ” को बॉलिवुड के सुल्तान कहा जाता है। पिछले कई सालो से सलमान खान बॉलिवुड इंडस्ट्री को एक के पिछे एक हिट फिल्मे दे रहे है। कुछ हफ्ते पहले ही सलमान खान की “भारत” फिल्म रीलिज हुई थी। इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया है। “भारत” इस फिल्म मे सलमान खान के साथ कैटरिना कैफ ने अहम किरदार निभाया था। सलमान खान एक अच्छे अभिनेता के साथ एक अच्छे इंसान भी है। हर बार अच्छा काम कर के अपने फैन्स का दिल जीत लेते है। हमेशा लोगो की मदद करने के लिए वो हाजिर रहते है। इसलिए उनको भाईजान नाम से बुलाते है। सलमान खान की दरियादिली मशहुर है। वो कितने दरियादिली है ये उन्होने एक बार फिर साबित कर दिया है। सलमान खान ने “दबंग” सीरिज के एक सह कलाकार “दद्दी पांडे” के इलाज के लिए आगे आकर एक बार फिर मिसाल कायम की है। ये पहली बार नही है,ऐसे कई बार उन्होने किसी ना किसी की मदद की है। सलमान की इस बात से सभी उनकी तारीफ कर रहे है।
इन दिनो सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्म “दबंग ३” के शुटींग में व्यस्त है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार में दिखाई देगी। “दबंग ३” इस फिल्म मे सलमान खान एक और बार इन्स्पेक्टर चुलबुल पांडे के अहम किरदार में नजर आएगे। उसी तरह सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के किरदार मे दिखाई देगी। इस फिल्म में इस बार सलमान के पिता के रुप में विनोद खन्ना के जगह उनके भाई प्रमोद खन्ना दिखाई देगे। बता दे की, सलमान से जुडी और एक खबर सामने आई है। इस फिल्म में सलमान के साथ काम कर रहे उनके सह कलाकार “दद्दी पांडे” को अचानक से दिल कि दौरा पडा है और उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। “दद्दी पांडे” को दिल का दौरा भले ही “दबंग ३” के सेट पर नही पडा हो फिर भी सलमान खान ने दद्दी पांडे के इलाज की पुरी जिम्मेदारीका फैसला कर लिया है,और उनका खास ध्यान रखने को कहा है। सलमान खान की एक खासियत है शायद कम लोगो को पता होगी की वो अपने टीम का बेहद खयाल रखते है।
सुञो के अनुसार बताया गया है की, दद्दी पांडे के दिल का दौरा पडने की खबर जैसे ही सलमान खान को पता चली वैसे ही उन्होने अपनी एक टिम उनके पास भेज दी ताकि वो दद्दी पांडे की तबीयत की खबरे उनको दे सके। उसके बाद पुरी जानकारी लेकर उन्होने दद्दी पांडे की मदत करने का फैसला किया। उस जानकारी के बाद सलमान खान ने तुरंत ही उनको मुंबई में गौरेगाव के एक अच्छे अस्पताल मे भर्ती करवाया और “बीइंग ह्युमन फाउंडेशन” की तरफ से उनके इलाज में मदत की और “बीइंग ह्युमन फाउंडेशन” के एक सदस्य को उनका खास ध्यान रखने को कहा। अब उनकी हालात में पहले से काफी सुधार है और जल्द ही अस्पताल में से उनको घर छोड दिया जाएगा। सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्म के शुटींग मे व्यस्त होने बावजुद उन्होने थोडा समय निकालकर दद्दी पांडे को अस्पताल मिलने को भी गये और लगातार उनकी तबीयत की जानकारी ली। बता दे की, सलमान खान के “बीइंग ह्युमन फाउंडेशन” को भी १२ साल पुरे हो गए है। सलमान खान ने ट्वीट करके सभी को धन्यवाद दिया। दद्दी पांडे ने सलमान खान के साथ “दबंग” और “दबंग २” में पुलिसवैन के ड्रायव्हर की भुमिका निभाई है। “दबंग ३” का भी वह अहम हिस्सा थे पर दिल का दौरा पडने के कारण उनको फिल्म की शुटींग को रोकना पडा। इससे पहले भी सलमान खान के कई किस्से सुने को मिले है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार कवी कुमार आजाद जिनका पिछले साल निधन हो गया। जो की डॉ.हाथी के नाम से मशहुर थे। डॉ हाथी को ९ साल पहले दिल का दौरा पडा था उसकी वजह से उनकी हालत बेहद खराब हो गयी थी। तब भी सलमान ने उनके इलाज का पुरा खर्च उठाया था। इसी कारण सलमान के चाहने वाले ज्यादा है।
अब सलमान खान के फैन्स उनको चुलबुल पांडे के किरदार मे देखने के लिये काफी उत्साहित है। सलमान की “दबंग ३” इसी साल २० दिसंबर को रीलिज होने वाली है। फिल्म “दबंग ३” में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अरबाज खान, माही गिल और सुदीप भी होगे। फिल्म की कहानी “दबंग” और “दबंग २” दोनो से बिलकुल अलग है। इस फिल्म को देखने के लिये दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे है। इस फिल्म के लिये सलमान ने करीब अपना ७ किलो का वजन घटाया है।