बॉलीवुड के सुल्तान “सलमान खान” आजकल अपने आनेवाली फिल्म रेस-3 के प्रमोशन में व्यस्त है | रेस-3 इस साल ईद के मौके पर 15 जून 2018 को रिलीज़ होने जा रही है | इसलिए इस आखरी हफ्ते में सलमान और रेस-3 की पूरी टीम जोरदार प्रमोशन कर रही है | सुपरस्टार सलमान खान ने इसी तरह प्रमोशन करते हुए एक जबरदस्त खुलासा किया | सलमान ने उनकी पिछले वर्ष रिलीज़ हुयी फिल्म “Tiger Zinda Hai” के सीक्वल के नाम का खुलासा कर दिया |
वैसे तो सलमान अपने मजाकिया मूड के लिए जाने जाते है | पर हालही में प्रमोशन के समय एक रिपोर्टर के सवाल पर सलमान ने मजाकिया अंदाज़ में फ़िल्म का नाम “Zoya Zinda Hai” बता दिया | उन्होंने यह भी माना के फिल्म का सीक्वल बन रहा है और उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी है |
“Tiger Zinda Hai” का क्लाइमेक्स देखकर ही दर्शको को अंदाज़ा हो गया था की एस फिल्म का सीक्वल जरुर बनेगा | फिल्म के क्लाइमेक्स में कटरीना कैफ के किरदार “जोया” की मौत दिखाई देती है | सब लोग जोया को मरा हुआ मान लेते है | जबकि असल में सलमान का किरदार “टाइगर” उसकी पत्नी ज़ोया को बचा लेता है और उसे छिपाकर रखता है | हो सकता है फिल्म के सीक्वल “Zoya Zinda Hai” की कहानी यही से आगे बढ़ेगी |
आपको बतादे के सलमान खान के खुलासे पर अभी तक फिल्म के निर्माताओ के तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है | अभी देखना यह है के सीक्वल की ऑफिशल अनाउंसमेंट कब होगी और इस फिल्म में दर्शको के लिया क्या नया होगा।